बाप की मार से...
ना तलवार की धार से ना गोलियों की बौछार से,बंदा डरता है तो सिर्फ अपने बाप की मार से।
नहाकर तो देखो...
आँखो से आँखे मिलाकर तो देखो,एक बार हमारे पास आकर तो देखो,
मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे,
एक बार मेरे दोस्त साबुन से नहाकर तो देखो।
ऐसी अपनी वाईफ हो...
ऐसी अपनी वाईफ हो,जींस जिसकी टाईट हो,
चेहरा जिसका व्हाईट हो,
बालों में स्टाईल हो,
होंठों पर स्माइल हो,
इंडिया कि पैदाईश हो,
सास की सेवा जिसकी ख्वाहिश हो,
ऐसी अपनी वाईफ हो,
तो क्या हसीन लाईफ हो।
नहाकर चल दिए...
हम तुम्हारी याद में रो-रो के टब भर दिए,तुम इतने बेवफा निकले कि नहाकर चल दिए।
मोहब्बत के खर्चे...
मोहब्बत के खर्चों की बड़ी लंबी कहानी है,कभी फिल्म दिखानी है तो कभी शॉपिंग करानी है,
मास्टर रोज कहता है कहाँ हैं फीस के पैसे?
उसे कैसे समझाऊँ कि मुझे छोरी पटानी है!
हसीनों का रिएक्शन...
हसीना से मिलें नजरें अट्रैक्शन हो भी सकता है,चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है,
हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना,
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है।
आपका घर इतना दूर...
चिरागों में इतना नूर ना होता,तो तनहा दिल मजबूर ना होता,
हम आपसे मिलने जरूर आते,
अगर आपका घर इतना दूर ना होता।
ताज महल क्या चीज...
ताज महल क्या चीज है...हम इससे भी अच्छी इमारत बनवा देंगे,
शाहजहां ने मुमताज़ को मुर्दा दफनाया था,
हम तुझे ज़िंदा ही दफना देंगे।
Comments
Post a Comment